भारत को अमेरिका का दिवाली गिफ्ट : चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए कुछ प्रतिबंधों से दी छूट

वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान में विकसित किये जा रहे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह और इसे अफगानिस्तान से जोड़ने वाली रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारत को कुछ प्रतिबंधों से छूट दे दी है. ट्रंप प्रशासन का यह फैसला दिखाता है कि ओमान की खाड़ी में विकसित किये जा रहे इस बंदरगाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 9:28 AM

वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान में विकसित किये जा रहे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह और इसे अफगानिस्तान से जोड़ने वाली रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारत को कुछ प्रतिबंधों से छूट दे दी है.

ट्रंप प्रशासन का यह फैसला दिखाता है कि ओमान की खाड़ी में विकसित किये जा रहे इस बंदरगाह में भारत की भूमिका को अमेरिका मान्यता देता है.

इसे इस तरह समझा जा सकता है कि एक दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने ईरान पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाये और छूट देने में उसका रुख बेहद सख्त है.

यह बंदरगाह युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के विकास के लिए सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गहन विचार के बाद विदेश मंत्री ने वर्ष 2012 के ईरान स्वतंत्रता एवं प्रसार रोधी अधिनियम के तहत लगायेगये कुछ प्रतिबंधों से छूट देने का प्रावधान किया है, जो चाबहार बंदरगाह के विकास, उससे जुड़े एक रेलवे लाइन के निर्माण और बंदरगाह के माध्यम से अफगानिस्तान के इस्तेमाल वाली, प्रतिबंध से अलग रखीगयी वस्तुओं के नौवहन से संबंधित है.

साथ ही यह ईरान के पेट्रोलियम उत्पादों के देश में निरंतर आयात से भी जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version