Happy Diwali: लंदन में काली पूजा के साथ मनाया जाएगा दीपावली त्योहार

लंदन : लंदन में मनाये जाने वाले वार्षिक दीपावली उत्सव के तहत दक्षिणी लंदन के क्रोयडोन उपनगर में बुधवार को संपन्न एक अनूठी काली पूजा के साथ नयी परंपरा की शुरुआत की गयी. गैर लाभकारी संगठन क्रोयडोन बंगाली कनेक्शन (सीबीसी) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सैकड़ों भारतीय प्रवासियों के साथ ही स्थानीय राजनीतिज्ञों को आकर्षित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 1:20 PM

लंदन : लंदन में मनाये जाने वाले वार्षिक दीपावली उत्सव के तहत दक्षिणी लंदन के क्रोयडोन उपनगर में बुधवार को संपन्न एक अनूठी काली पूजा के साथ नयी परंपरा की शुरुआत की गयी.

गैर लाभकारी संगठन क्रोयडोन बंगाली कनेक्शन (सीबीसी) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सैकड़ों भारतीय प्रवासियों के साथ ही स्थानीय राजनीतिज्ञों को आकर्षित कर सकता है.

सीबीसी के एक बयान में कहा गया, दीपावली हिंदू कैलेंडर के सबसे महत्वपूर्ण उत्सवों में शामिल रहा है और यह मां काली की वार्षिक पूजा के साथ पड़ता है. यह पहली बार है जब ये दोनों महा उत्सव एक साथ लंदन में मनाये जा रहे हैं.

इस कार्यक्रम में क्रोयडोन सेंट्रल से लेबर पार्टी की सांसद सारा जोन्स और क्रोयडोन काउंसिल की मेयर बर्नाडेट खान शामिल होंगे. इसमें दीप जलाने के साथ ही पूजा-पाठ भी शामिल होगा और भारतीय भोजन के साथ इसका समापन होगा. काली पूजा पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी शुभकामनाएं दी हैं.

Next Article

Exit mobile version