दक्षिण कोरिया ने 1980 में मार्शल लॉ के दौरान हुए बलात्कारों के लिए माफी मांगी

सियोल : दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दशकों से जारी चुप्पी को तोड़ते हुए मार्शल लॉ सैनिकों द्वारा महिलाओं और किशोरियों के साथ किये गये बलात्कारों के लिए मंगलवार को माफी मांगी. 1980 में लोकतंत्र समर्थक विद्रोह को कुचलने के दौरान ये बलात्कार किये गये. रक्षा मंत्री जेओंग क्येओंग-डू ने जनरल चून डू हवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 5:30 PM

सियोल : दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दशकों से जारी चुप्पी को तोड़ते हुए मार्शल लॉ सैनिकों द्वारा महिलाओं और किशोरियों के साथ किये गये बलात्कारों के लिए मंगलवार को माफी मांगी. 1980 में लोकतंत्र समर्थक विद्रोह को कुचलने के दौरान ये बलात्कार किये गये.

रक्षा मंत्री जेओंग क्येओंग-डू ने जनरल चून डू हवान द्वारा सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शनों को कुचलने के लिए सैनिकों द्वारा की गयी कार्रवाई में एक ‘निर्दोष महिला’ के साथ बलात्कार और ‘यौन उत्पीड़न’ के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. दक्षिणी शहर ग्वांगजू में प्रदर्शनकारियों और राहगीरों को पीट-पीट कर मार डाला गया, उत्पीड़न किया गया और गोलियों से छलनी कर दिया गया. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 200 से ज्यादा लोग मारे गये या गायब हो गये.

हालांकि, कार्यकर्ताओं का कहना है कि मरने वालों की संख्या आंकड़ों के मुकाबले तीन गुणा अधिक है. माना जाता है कि चुन के सैनिकों ने महिलाओं के खिलाफ व्यापक यौन हमले किये, लेकिन लंबे समय तक यह मुद्दा दबा रहा क्योंकि पीड़ित आगे आने को लेकर अनइच्छुक रहे.

Next Article

Exit mobile version