न्यूयॉर्क : अमेरिका में बुधवार को समाप्त हुए मध्यावधि चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं. इस मध्यावधि चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी से एक ऐसे व्यक्ति को भी जीत मिली है, जिसकी करीब तीन सप्ताह पहले ही मौत हो चुकी है और वह कानूनी तौर पर वेश्यालय चलाता था. अमेरिका के नेवादा निवासी डेनिस होफ नाम के 72 साल का यह आदमी अमेरिका में कानूनी तौर वैध कई वेश्यालय का संचालन करता था.
हिंदी के अखबार नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार, 72 साल के डेनिस होफ नेवादा से ही चुनाव लड़ रहे थे. 16 अक्टूबर को अपने वेश्यालय में अपना जन्मदिन मनाने के बाद उनकी मौत हो गयी थी. डेनिस होफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के उम्मीदवार थे. मौत के बाद भी बैलट पेपर से उनका नाम नहीं हटाया गया था. इस कारण इस मध्यावधि चुनाव में उन्हें 68 फीसदी वोट मिले हैं. होफ ने डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार लेसिया रोमनोव को बड़े अंतर से हरा दिया.
अखबार की खबर के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी पहले ही तय कर चुकी थी कि वह होफ के नाम को नहीं हटायेगी. अब होफ की जीत पर रिपब्लिकन पार्टी किसी और को उस जगह नियुक्त करेगी. बताया यह भी जा रहा है कि मौत के बाद चुनाव जीतने वाले होफ लेखक भी हैं. उन्होंने कुछ किताबें लिखी हैं.
इसके साथ ही, उन्होंने कुछ एडल्ट टीवी सीरियल में भी काम भी किया था. अमेरिका में वेश्यालयों पर लगनेवाले बैन के वह सख्त खिलाफ थे. नेवादा अमेरिका का एकमात्र राज्य है, जहा वैधानिक रूप से वेश्यालय चलाने की अनुमति है.