ट्रंप ने रूस के साथ साठगांठ मामले की जांच बंद करने से किया इंकार
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रूस के साथ कथित साठगांठ को ‘अफवाह’ बताते हुए मामले की हो रही जांच पर एक बार फिर से निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उनकी जांच को बंद करने की कोई योजना है. मध्यावधि चुनाव में निचले […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रूस के साथ कथित साठगांठ को ‘अफवाह’ बताते हुए मामले की हो रही जांच पर एक बार फिर से निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उनकी जांच को बंद करने की कोई योजना है.
मध्यावधि चुनाव में निचले सदन पर डेमोक्रेटिक पार्टी का नियंत्रण होने के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं सबको अभी हटा सकता हूं, लेकिन मैं इसे नहीं बंद करना चाहता हूं क्योंकि राजनैतिक रूप से मैं इसे रोकना पसंद नहीं करता हूं.” राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं रूसी जांच को लेकर चिंतित नहीं हूं क्योंकि यह अफवाह है.” उन्होंने कहा, ‘‘यह अफवाह है.