जेफ सेशंस ने अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद से दिया इस्तीफा, ट्रंप थे नाराज
वॉशिंगटन : अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सेशंस की जगह लेने के लिए अस्थायी तौर पर एक कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति की है. पिछले कई महीने से ट्रंप सेशंस के कामकाज को लेकर सार्वजनिक तौर पर […]
वॉशिंगटन : अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सेशंस की जगह लेने के लिए अस्थायी तौर पर एक कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति की है.
पिछले कई महीने से ट्रंप सेशंस के कामकाज को लेकर सार्वजनिक तौर पर नाखुशी जाहिर करते रहे हैं. बुधवार को एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘‘हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि न्याय विभाग में अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस के चीफ ऑफ स्टाफ मैथ्यू जी व्हिटकर अमेरिका के नए कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल होंगे. वह हमारे देश की सेवा अच्छी तरह करेंगे.”
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हम अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस की सेवा के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं और शुभकामनाएं देते हैं. बाद में स्थायी नियुक्ति की घोषणा की जाएगी.”