ट्रंप ने खोया आपा, पत्रकार से भिड़े, कहा- तुम असभ्य और क्रूर हो…

वॉशिंगटन : अमेरिकी सीनेट के लिए हुए चुनाव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्रकारों से भिड़ गये. वाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान पत्रकारों से ट्रंप की बहस हो गयी और उन्होंने एक रिपोर्टर को ‘असभ्य और क्रूर’ करार दे दिया, जबकि एक पत्रकार पर नस्लीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2018 9:22 AM

वॉशिंगटन : अमेरिकी सीनेट के लिए हुए चुनाव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्रकारों से भिड़ गये. वाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान पत्रकारों से ट्रंप की बहस हो गयी और उन्होंने एक रिपोर्टर को ‘असभ्य और क्रूर’ करार दे दिया, जबकि एक पत्रकार पर नस्लीय सवाल करने का आरोप अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने लगाया. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब डेढ़ घंटे चली. ट्रंप कई बार रिपोर्टरों के सवालों का जवाब देने की बजाय माइक्रोफोन छोड़ कर चलते नजर आये.

ट्रंप ने कहा कि यह मीडिया का दुश्‍मनों जैसा व्यवहार है…बहुत दुख की बात है… यही नहीं गुस्साए ट्रंप ने कथित तौर पर नस्लीय सवाल पूछने वाले सीएनएन के रिपोर्टर जिम अकोस्टा का प्रेस पास निलंबित करवा दिया. इस बीच अमेरिका के प्रेस संगठनों ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है. सीएनएन के रिपोर्टर ने ट्रंप से सेंट्रल अमेरिका से आने वाले प्रवासियों को लेकर प्रश्‍न किया था जिसपर वे गुस्से में आ गये. यदि आपको याद हो तो ट्रंप इन लोगों को कई बार क्रिमिनल बता चुके हैं.

सीएनएन के रिपोर्टर के सवाल पर ट्रंप ने कहा था कि मैं समझता हूं कि मुझे देश चलाने की जरुरत है और तुम सीएनएन चलाओ…इस पर सीएनएन के रिपोर्टर ने जब दूसरे पत्रकार को माइक्रोफोन देने से मना कर दिया तो ट्रंप ने नाराज होकर कहा कि अब काफी हो चुका है और माइक्रोफोन नीचे रखो… इसके बाद रिपोर्टर ने पूछा कि क्या जांच को लेकर लग रहे आरोपों से आप चितिंत हैं.

इस सवाल के बाद ट्रंप का पारा और चढ़ गया और उन्होंने बिफरते हुए कहा कि मैंने तुम्हें क्या कहा, सीएनएन को शर्मिंदा होना चाहिए कि तुम उसके साथ जुड़े हुए हो… तुम बेहद असभ्य और क्रूर शख्‍स हो… तुम्हें सीएनएन के साथ काम नहीं करना चाहिए…

Next Article

Exit mobile version