कैबिनेट और प्रशासन में बड़ा बदलाव करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिकामें संपन्न हुए मध्यावधि चुनावों के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिये कि उनकी कैबिनेट में कुछ बदलाव हो सकते हैं. उन्होंने अपने प्रशासन और व्हाइट हाउस के कई वरिष्ठ पदों पर भी बदलाव का इशारा किया. राष्ट्रपति ने पत्रकारों को बताया कि करीब एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2018 10:03 AM

वाशिंगटन : अमेरिकामें संपन्न हुए मध्यावधि चुनावों के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिये कि उनकी कैबिनेट में कुछ बदलाव हो सकते हैं. उन्होंने अपने प्रशासन और व्हाइट हाउस के कई वरिष्ठ पदों पर भी बदलाव का इशारा किया.

राष्ट्रपति ने पत्रकारों को बताया कि करीब एक हफ्ते में उनके प्रशासन में ‘संभवत:’ बदलाव हो सकते हैं. अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने बुधवार को ट्रंप के अनुरोध पर इस्तीफा दे दिया, जबकि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं. वह इस साल के अंत तक ट्रंप प्रशासन का कामकाज छोड़ेंगी.

खबरों के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स भी जल्द ही पद छोड़ सकती हैं. हालांकि, ट्रंप ने उन्हें अपना प्रभावी और सफल प्रवक्ता करार देकर उनकी तारीफ की है. आंतरिक मामलों के मंत्री का पद भी निश्चित नहीं है.

अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथों मिली हार के एक दिन बाद राष्ट्रपति ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया, ‘हम कैबिनेट सहित कई अलग-अलग चीजों पर विचार कर रहे हैं. मैं अपने कैबिनेट के ज्यादातर लोगों से बहुत खुश हूं. हम अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग लोगों की तलाश में हैं.’

उन्होंने कहा कि मध्यावधि चुनावों के बाद ऐसे बदलाव बहुत सामान्य हैं. ट्रंप ने कहा, ‘मैं मध्यावधि चुनावों से पहले कुछ नहीं करना चाहता था. लेकिन, मैं आपको बता दूं कि मैं अपनी कैबिनेट से बहुत खुश हूं.’

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पोम्पियो ने बहुत बेहतर तालमेल बिठाया है. उन्होंने शानदार काम किया है.

Next Article

Exit mobile version