15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने बंदरगाहों और बीमा कंपनियों को दी चेतावनी, ईरान के जहाजरानी उद्योग से रहें दूर

वाशिंगटन : अमेरिका ने सभी बंदरगाह और बीमा कंपनियों को चेतावनी दी है कि वह ईरानी जहाजरानी उद्योग से दूरी बनाकर रखें. इसे अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद की ‘तैरती देयता’ (फ्लोटिंग लायबिलिटी) की संज्ञा दी गयी है. अमेरिका की कोशिश सोमवार से ही ईरान की सारी तेल बिक्री, इसका निर्यात रोकने की है, ताकि इसके […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने सभी बंदरगाह और बीमा कंपनियों को चेतावनी दी है कि वह ईरानी जहाजरानी उद्योग से दूरी बनाकर रखें. इसे अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद की ‘तैरती देयता’ (फ्लोटिंग लायबिलिटी) की संज्ञा दी गयी है. अमेरिका की कोशिश सोमवार से ही ईरान की सारी तेल बिक्री, इसका निर्यात रोकने की है, ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके.

इसे भी पढ़ें : ईरान पर अमेरिका की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, सोमवार से लागू हो गया बैन

अमेरिका के विदेश मंत्रालय में ईरान नीति पर विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक का कहना है कि अमेरिकी प्रतिबंध बीमा कंपनियों पर भी लागू होते हैं. हुक ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि ईरान की जहाजरानी कंपनियों को इस तरह की सुविधाएं (बीमा) देने पर रोक अमेरिकी प्रतिबंधों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि स्वेज नहर से मलक्का के जलडमरूमध्य तक और इसके बीच में पड़ने वाले सभी चेक प्वाइंट तक तैरते ईरानी जहाज अब एक तैरती देयता बन जायेंगे.

उन्होंने कहा कि ईरानी जहाज वापस घरेलू बीमा कंपनियों की ओर लौट सकते हैं, लेकिन बड़ी दुर्घटना की स्थिति में उनके इस करोड़ों-अरबों डॉलर के नुकसान की भरपाई करने की क्षमता पर संदेह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें