28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की में गोला-बारूद भंडार में विस्फोट, चार सैनिकों की मौत, 20 घायल

अंकारा (तुर्की) : तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की में स्थित गोला-बारूद के एक भंडार में विस्फोट होने से चार सैनिकों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि विस्फोट में 25 सैनिक घायल हो गए थे और सात अन्य लापता […]

अंकारा (तुर्की) : तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की में स्थित गोला-बारूद के एक भंडार में विस्फोट होने से चार सैनिकों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि विस्फोट में 25 सैनिक घायल हो गए थे और सात अन्य लापता हैं. ईरान और इराक की सीमा से लगे हक्कारी प्रांत में बने एक सैन्य शिविर में विस्फोट हुआ.

इस शिविर का इस्तेमाल कुर्दिश विद्रोहियों के खिलाफ अभियान के लिए किया जाता है. राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शनिवार को कहा कि गोला-बारूद के एक भंडार में विस्फोट हुआ जिसमें चार मौतें हुयीं. वह तुर्की गणराज्य के संस्थापक मुस्तफ़ा कमाल अतातुर्क की 80वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह विस्फोट प्रशिक्षण के दौरान हुआ या विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष के दौरान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें