होदेदा : यमन के होदेदा शहर में सरकार सर्मथक लड़ाकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में पिछले 24 घंटों में नागरिकों सहित कम से कम 149 लोग मारे गये हैं. चिकित्सा और सैन्य सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
होदेदा में सैन्य सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिये बिना प्रमुख बंदरगाह शहर में सात नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की.
होदेदा के अस्पतालों के चिकित्सकों ने बताया कि रात भर में 110 हूती विद्रोही और 32 सरकार समर्थक लड़ाके मारे गयेहैं.
सैन्य सूत्रों ने सऊदी नेतृत्व वाले सरकार समर्थक गठबंधन के कई हवाई हमलों के जरिये विद्रोहियों को निशाना बनाये जाने की पुष्टि की.
संयुक्त राष्ट्र के ने कहा है कि संघर्ष की वजह से 4.45 लाख लोग विस्थापित हो गये हैं.