BREXIT पर ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन में सहमति बनी
लंदन : ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों में ब्रेक्जिट समझौते की रूपरेखा पर सहमति बन गयी है, जिसकी ब्रिटेन की कैबिनेट बुधवार को एक आपात बैठक में समीक्षा करेगी. यह जानकारी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के कार्यालय ने दी. डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, ‘कैबिनेट की बुधवार दोपहर दो बजे बैठक […]
लंदन : ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों में ब्रेक्जिट समझौते की रूपरेखा पर सहमति बन गयी है, जिसकी ब्रिटेन की कैबिनेट बुधवार को एक आपात बैठक में समीक्षा करेगी. यह जानकारी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के कार्यालय ने दी.
डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, ‘कैबिनेट की बुधवार दोपहर दो बजे बैठक होगी, जिसमें ब्रुसेल्स में वार्ता टीमों के बीच सहमत हुए मसौदा समझौते पर विचार किया जायेगा और आगे के कदम पर निर्णय किया जायेगा.’
एक यूरोपीय सूत्र ने कहा कि एक तकनीकी समझौता बन गया है, लेकिन उसे ब्रिटिश और यूरोपीय दोनों ओर से राजनीतिक मंजूरी जरूरी है.
आयरलैंड के सरकारी प्रसारणकर्ता आरटीई ने दो सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मसौदे में आयरिश सीमा विवाद को सुलझाने के मसौदे पर भी सहमति बनगयी है. मे की कैबिनेट में ब्रेक्जिट मुद्दे पर एक राय नहीं है.