Singapore : हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर बैठक करेंगे भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका

वाशिंगटन : भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी ‘साझा प्रतिबद्धताओं’ को दोहराने के लिए गुरुवार को सिंगापुर में बैठक करेंगे. अमेरिका ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए प्रधान उप सहायक विदेश मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 9:44 AM

वाशिंगटन : भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी ‘साझा प्रतिबद्धताओं’ को दोहराने के लिए गुरुवार को सिंगापुर में बैठक करेंगे. अमेरिका ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है.

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए प्रधान उप सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स और पूर्वी एशियाई एवं प्रशांत मामलों के प्रधान उप सहायक मंत्री डब्ल्यू पैट्रिक मर्फी बैठक में अमेरिका का नेतृत्व करेंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत स्पष्ट और पारदर्शी नियमों के आधार पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाये रखने और उसे मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है.’

वेल्स पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य भागीदारों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version