अमेरिका : कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग, 130 लापता

पैराडाइज (अमेरिका) : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 59 पहुंच गयी है और 130 लोग अब भी लापता हैं. अधिकतर लापता लोग पैराडाइज के बुटे काउंटी शहर से हैं. पिछले सप्ताह शुरू हुई भीषण आग की चपेट में आने से शहर का नामोनिशां तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 1:39 PM

पैराडाइज (अमेरिका) : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 59 पहुंच गयी है और 130 लोग अब भी लापता हैं. अधिकतर लापता लोग पैराडाइज के बुटे काउंटी शहर से हैं. पिछले सप्ताह शुरू हुई भीषण आग की चपेट में आने से शहर का नामोनिशां तक मिटता नजर आ रहा है. बुटे काउंटी के शेरिफ कोरी होनिया ने बुधवार शाम पत्रकारों को बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान के 461 कर्मियों और 22 खोजी कुत्तों को लापता लोगों की तलाश में लगाया गया है और मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच की जा रही है.

होनिया ने कहा, ‘‘जिसे भी अपने परिवार के सदस्य के मरने की आशंका है वह गुरुवार सुबह से अपने डीएनए का नमूना दे सकता है.’ सिएरा नेवादा पहाड़ों की तलहटी में बसा करीब 26,000 की आबादी वाला यह शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. शेरिफ कार्यालय द्वारा लापता लोगों की जारी सूची में अधिकतर बुजुर्ग लोग शामिल हैं.अब तक 59 लोगों के मरने की रिपोर्ट है. गवर्नर जेरी ब्राउन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमलोग तबाही के बीच खड़े हैं.’

Next Article

Exit mobile version