profilePicture

मोदी ने सिंगापुर में आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में इन मुद्दों पर की बात

सिंगापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर में आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में भाग लिया. उन्होंने इस दौरान सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के लिए समुद्री सहयोग और व्यापार के केंद्रीकरण की जरूरत को रेखांकित किया. मोदी ने प्रतिष्ठित फिनटेक फेस्टिवल को बुधवार को संबोधित कर दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 1:41 PM
an image

सिंगापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर में आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में भाग लिया. उन्होंने इस दौरान सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के लिए समुद्री सहयोग और व्यापार के केंद्रीकरण की जरूरत को रेखांकित किया.

मोदी ने प्रतिष्ठित फिनटेक फेस्टिवल को बुधवार को संबोधित कर दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा की शुरुआत कीथी. उन्होंने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. इनमें व्यापार, रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में भाग लिया. उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के लिए समुद्री क्षेत्र में सहयोग और व्यापार के केंद्रीकरण पर पुन: जोर दिया.’

वहीं, मोदी ने ट्वीट किया, ‘आसियान-भारत ब्रेकफास्ट समिट में आसियान देशों के नेताओं से बातचीत हुई. हमें इस बात की खुशी है कि आसियान के साथ संबंध मजबूत हैं और शांत एवं समृद्ध विश्व के लिए हम योगदान दे रहे हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकाके उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ बुधवार को हुई बातचीत में भी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में चर्चा हुई थी.

पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को मोदी ने किया सम्मानित

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को सम्मानित किया. हैकाथन का आयोजन सिंगापुर के नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने किया. मोदी ने कहा, ‘पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन में जीतने वाले नवोन्मेषियों से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने अपने गहन कार्यों के बारे में चर्चा की. मैं उनके उत्साह और विश्व के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का समाधान खोजने की उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हुआ.’ इस हैकाथन में दोनों देशों के 20-20 दलों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version