अफगानिस्तान : तालिबानी हमले में 30 पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल :अफगान अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान के हमले में 30 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. प्रांतीय परिषद के सदस्य दादुल्ला कानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि तालिबान ने खाकी साफेद जिले में बुधवार देर रात पुलिस की चौकी पर हमला किया. काबुल में सांसद समीउल्ला समीम ने बताया कि जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 2:34 PM


काबुल :
अफगान अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान के हमले में 30 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. प्रांतीय परिषद के सदस्य दादुल्ला कानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि तालिबान ने खाकी साफेद जिले में बुधवार देर रात पुलिस की चौकी पर हमला किया. काबुल में सांसद समीउल्ला समीम ने बताया कि जिला पुलिस कमांडर अब्दुल जबार भी हमले में मारे गए.

हमले के बाद तालिबानी उग्रवादी हथियार और गोलाबारूद लेकर फरार हो गए. शमीम ने बताया कि जवाबी हवाई हमलों में 17 तालिबानी लड़ाके भी मारे गए. तालिबान कुछ महीनों से लगभग रोज ही अफगानिस्तान में हमले कर रहा है, जिससे अफगान बल बड़ी संख्या में हताहत हो रहे हैं. प्रशासन रोजाना हताहत हुए लोगों की संख्या जारी नहीं करता लेकिन अनधिकृत आकलन के अनुसार, करीब 45 अफगान पुलिस कर्मी या सैनिक रोजाना मारे जाते हैं या घायल होते हैं.

Next Article

Exit mobile version