आयरलैंड : दुष्कर्मी के बरी होने पर जब महिला सांसद ने सदन में किया अंडरवेयर के साथ प्रदर्शन

डबलिन : आयरलैंड में बलात्कार के एक आरोपी को रिहा करने के विरोध में सोशल मीडिया पर जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला. कोर्ट में आरोपी के वकील ने पीड़िता के अंडरवेयर को अहम सबूत के तौर पर पेश किया था और इसे सहमति से सेक्स का मामला बताया था. इसके खिलाफ महिलाएं अपने-अपने अंडरवेयर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 6:48 AM
डबलिन : आयरलैंड में बलात्कार के एक आरोपी को रिहा करने के विरोध में सोशल मीडिया पर जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला. कोर्ट में आरोपी के वकील ने पीड़िता के अंडरवेयर को अहम सबूत के तौर पर पेश किया था और इसे सहमति से सेक्स का मामला बताया था.
इसके खिलाफ महिलाएं अपने-अपने अंडरवेयर की तस्वीरों को #दिसइजनॉटकंसेंट (यह सहमति नहीं है) हैशटैग के साथ ट्वीट कर रही हैं. बता दें कि 17 साल की एक लड़की के साथ रेप के मामले में कोर्ट ने 27 वर्षीय आरोपी को बरी कर दिया था. ट्रायल के दौरान अपनी फाइनल दलीलें पेश करते हुए आरोपी की वकील ने कहा कि पीड़िता आरोपी के प्रति आकर्षित थी और वह किसी से मिलने या किसी के साथ के लिए पूरी तरह तैयार थी.
महिला सांसद ने सदन में लहराया अंडरवेयर
पीड़िता को ही दोषी ठहराने की मानसिकता का विरोध करने के लिए आयरलैंड की महिला सांसद रूथ कॉपिंगर सदन में नीले रंग का थॉन्ग (लेस वाला अंडरवेयर) लेकर पहुंची. उन्होंने ट्रायल के दौरान कोर्ट में पीड़िता का अंडरवेयर दिखाये जाने का तीखा विरोध करते हुए कहा कि यहां थॉन्ग दिखाना शर्मसार करने वाला हो सकता है. लेकिन सोचना होगा कि जब एक महिला के अंडरवेयर को कोर्ट में दिखाया गया तो उसे कैसा लगा होगा.

Next Article

Exit mobile version