ब्रिटिश संसद ने यौन उत्पीड़न के आरोपी सदस्य के निलंबन पर लगायी रोक

लंदन : ब्रिटेन के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने उस सांसद के निलंबन पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को मतदान किया, जिस पर पदोन्नति के बदले में एक महिला को अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश का आरोप है. सांसदों ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स कमेटी की सिफारिशों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 11:05 AM

लंदन : ब्रिटेन के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने उस सांसद के निलंबन पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को मतदान किया, जिस पर पदोन्नति के बदले में एक महिला को अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश का आरोप है.

सांसदों ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स कमेटी की सिफारिशों को खारिज कर दिया और लंबी चर्चा के बाद 78 के मुकाबले 101 मतों से मामले को फिर से समीक्षा के लिए भेज दिया. समिति ने सिफारिश की थी कि 82 वर्षीय मानवाधिकार वकील और मध्यमार्गी लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी के सदस्य एंथनी लेस्टर पर सबसे लंबा प्रतिबंध लगाया जाये.

यह कम से कम द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से किसी ब्रिटिश सांसद के खिलाफ सबसे लंबा प्रतिबंध होता.

यह मतदान तब हुआ, जब यौन शोषण के आरोपों को लेकर संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा हुआ. समिति ने अपनी 134 पेज की रिपोर्ट में कहा कि लेस्टर ने पीड़िता से कहा, ‘अगर तुम मेरे साथ सोती हो, तो मैं तुम्हें एक साल में बैरोनेस बना दूंगा.’ समिति ने लेस्टर पर जून, 2022 तक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी.

Next Article

Exit mobile version