विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ अमेरिकी अदालत में आरोप पत्र दाखिल
वाशिंगटन : विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ अमेरिका में आरोप लगाये गये हैं. विकिलीक्स ने गुरुवार की रात यह जानकारी दी. गौरतलब है कि असांजे ने 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था. विकिलीक्स ने बताया कि अभियोजकों ने अदालत में असांजे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया […]
वाशिंगटन : विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ अमेरिका में आरोप लगाये गये हैं. विकिलीक्स ने गुरुवार की रात यह जानकारी दी. गौरतलब है कि असांजे ने 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था. विकिलीक्स ने बताया कि अभियोजकों ने अदालत में असांजे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. असांजे के खिलाफ कौन से आरोप लगाए गए हैं, इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है.
जूलियन पॉल असांजे विकिलीक्स पर काम करने से पहले एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और हैकर थे. विकिलीक्स पर उनके किये कार्यों के लिए 2008 में उन्हें इकॉनोमिस्ट फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन अवार्ड और 2010 में सेम एडम्स अवार्ड प्रदान किया गया.