कैलिफोर्निया के जंगलों में आग के बाद बर्बादी का मंजर, 600 लोग लापता

पैराडाइज (अमेरिका) : कैलिफोर्निया के जंगलों में अब तक की सबसे घातक आग के बाद हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर है. लापता हुए लोगों की संख्या गुरुवार को 600 से ऊपर पहुंच गयी. वहीं बचावकर्मियों ने सात अतिरिक्त मृतकों के अवशेष बरामद किये हैं. इन सात मृतकों का पता लगने के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 8:26 AM

पैराडाइज (अमेरिका) : कैलिफोर्निया के जंगलों में अब तक की सबसे घातक आग के बाद हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर है. लापता हुए लोगों की संख्या गुरुवार को 600 से ऊपर पहुंच गयी. वहीं बचावकर्मियों ने सात अतिरिक्त मृतकों के अवशेष बरामद किये हैं. इन सात मृतकों का पता लगने के साथ ही कैंप फायर में मारे गये कुल लोगों की संख्या 63 पहुंच गयी है.

अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों की सूची में शामिल लोगों की संख्या 300 से 631 पर पहुंच गयी जब जांचकर्ताओं ने वापस जाकर उन इमरजेंसी कॉल की समीक्षा की जो उत्तर कैलिफोर्निया में आठ नवंबर को लगी कैंप फायर के दौरान किये गये थे. वहीं, दक्षिणी कैलिफोर्निया के मलीबू में लगी दूसरी आग वूलसे फायर में तीन लोग मारे गये.

आग पीड़ितों से मिलने जायेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आग के पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को पश्चिमी राज्य का दौरा कर सकते हैं. इसे राज्य के इतिहास में सबसे भयावह एवं विनाशकारी जंगल में लगी आग बताया जा रहा है.

मोबाइल टावर जलने से फोन नेटवर्क नहीं

मागालिया में रहनेवाली रिनी विक्टोरिया ब्रीवार्ट ने कहा कि आग ने सारे मोबाइल टावर को जला दिया है. मोबाइल में नेटवर्क नहीं है. ट्रांसफार्मर और बिजली घर जलने से घरों में बिजली नहीं है. जो लोग बच गये हैं, उनके फोन नहीं चार्ज हो पा रहे हैं.

लोगों के मैसेज ई-मेल रुके
बचाव कार्य में जुटे डिफेंस के बड़े अधिकारी होनिया ने कहा कि लोगों के ई-मेल, मैसेज भी रूक गये.

खास बातें

98,000 एकड़ जंगल जल कर खाक हो गया साउथ कैलीफोर्निया में

11,000 लोग प्रभावित हुए हैं आग से जंगल के इलाकों में रहनेवाले

52,000 लोग प्रभावित हुए हैं आग से जो जंगल क्षेत्र के समीप रहते थे

570 स्क्वायर किमी का पूरा इलाका जल कर खाक हो गया

9500 मकान जल गये हैं इस आग में

Next Article

Exit mobile version