Loading election data...

कराची में बम विस्फोट, दो की मौत, आठ घायल

कराची : पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह सूचना दी है. मलिर जिले में हुए इस विस्फोट से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और भीड़भाड़ वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 8:31 AM

कराची : पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह सूचना दी है. मलिर जिले में हुए इस विस्फोट से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और भीड़भाड़ वाले इस इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी है.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इरफान अली बहादुर ने कहा, ‘‘हाथगाड़ी के नीचे लगाए गए टाइम बम में बेहद तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इसमें दो लोग मारे गए जबकि आठ अन्य घायल हो गये.” अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कराची लंबे समय से आतंकवादी, चरमपंथी और जातीय हिंसा झेल रहा है.

घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. जिन्ना स्नातकोत्तर मेडिकल सेन्टर में वरिष्ठ डॉक्टर सीमी जमाली ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version