Loading election data...

ब्रिटेन की अदालत ने तिहाड़ जेल को बताया सुरक्षित, अब आसान होगा विजय माल्या को भारत लाना

लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि भारत का तिहाड़ जेल परिसर काफी सुरक्षित है और यहां भारत के भगोड़ों का प्रत्यर्पण संभव है. गौरतलब है कि कोर्ट ने यह निर्णय मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला के केस पर सुनवाई करते हुए सुनाया. ऐसी उम्मीद जतायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 11:54 AM


लंदन :
ब्रिटेन की एक अदालत ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि भारत का तिहाड़ जेल परिसर काफी सुरक्षित है और यहां भारत के भगोड़ों का प्रत्यर्पण संभव है. गौरतलब है कि कोर्ट ने यह निर्णय मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला के केस पर सुनवाई करते हुए सुनाया. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि कोर्ट के इस निर्णय से भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण में मदद मिल सकती है.

गौरतलब है कि लंदन हाई कोर्ट के जस्टिस लेगाट और जस्टिस डिंगेमैन्स ने अपने फैसले में कहा कि तिहाड़ जेल में बंद भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक संजीव चावला को वहां कोई खतरा नहीं है. भारत सरकार द्वारा चावला के इलाज का आश्वासन दिये जाने के बाद लंदन हाईकोर्ट ने यह बात कही है.

कोर्ट के इस फैसले के आलोक में यह कहा जा रहा है कि अब विजय माल्या का प्रत्यर्पण आसान हो जायेगा. माल्या हमेशा भारतीय जेलों को असुरक्षित बताते रहे हैं, लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद उनके दावे को झटका लगा है.

Next Article

Exit mobile version