मां के जन्मदिन के लिए भारत जाने का सपना टूटा, अमेरिका में भारतीय को किया गोलियों से छलनी

न्यूयॉर्क : अपनी मां का जन्मदिन और क्रिसमस मनाने के लिए भारत जाने की तैयारी कर रहे 61 वर्षीय भारतीय की अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में एक किशोर ने गोली मारकर हत्या कर दी. ‘द प्रेस अटालंटिक सिटी’ ने खबर दी है कि वेंट्नोर शहर में 16 साल के एक किशोर ने सुनील एडला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 7:27 AM

न्यूयॉर्क : अपनी मां का जन्मदिन और क्रिसमस मनाने के लिए भारत जाने की तैयारी कर रहे 61 वर्षीय भारतीय की अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में एक किशोर ने गोली मारकर हत्या कर दी. ‘द प्रेस अटालंटिक सिटी’ ने खबर दी है कि वेंट्नोर शहर में 16 साल के एक किशोर ने सुनील एडला की उनके घर के बाहर बृहस्पतिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी.

एडला अटलांटिक काउंटी में बीते 30 बरस से रह रहे थे और अटलांटिक सिटी के हॉस्पिटेलिटी उद्योग में काम करते थे. वह इस महीने अपनी मां का 95वां जन्मदिन मनाने और परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए 27 नवंबर को भारत जाने वाले थे.

खबर के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई गोलियां लगने की वजह से उनकी मौत हुई है. आरोपी की उम्र के कारण उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. अटलांटिक काउंटी के अभियोजक डी जी टाइनर ने बताया कि उसे एग हरबर सिटी से गिरफ्तार किया गया है. उस पर हत्या, लूटपाट, कार की लूट और गैरकानूनी उद्देश्य के लिए गैरकानूनी तरीके से हैंडगन रखने के आरोप लगाए गये हैं.

पुलिस का कहना है कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मानती है कि आरोपी ने एडला पर गोली चलाई और उनकी कार पर कब्जा कर लिया. पुलिस को कार बाद में मिली. एडला के परिवार वालों ने बताया कि बृहस्पतिवार को एडला नॉर्थ कैरोलिना एवेन्यू रोडवे इन में नाइट शिफ्ट करने के लिए घर से निकले थे. उन्होंने अपनी कार चालू की. फिर वह कार से उतर कर घर के अंदर गए. कुछ ही देर में जब वह दूसरी मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट की सीढ़ियों से उतर कर आगे बढ़े, उसी समय उन्हें गोली मार दी गयी.

Next Article

Exit mobile version