पाकिस्तान में आतंकवादियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या की

कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उप महानिरीक्षक मुहम्मद नईम काकर नमाज पढ़कर अपने घर जा रहे थे, जब आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया. क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने कहा कि हमलावार काकर को गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 10:20 AM

कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उप महानिरीक्षक मुहम्मद नईम काकर नमाज पढ़कर अपने घर जा रहे थे, जब आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया.

क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने कहा कि हमलावार काकर को गोली मारने के बाद भाग गये. अभी तक किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

चीमा ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि क्या यह एक लक्षित हत्या थी या निजी दुश्मनी का परिणाम था. अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पुलिस अधिकारियों को आतंकवादी अक्सर निशाना बनाते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version