Panama के कैदियों को Pope के आगमन का बेसब्री से इंतजार

पाकोरा (पनामा) : लातिन अमेरिकी देश पनामा की एक जेल में बंद कैदी स्वीकारोक्ति कटघरा (कन्फेशनल बॉक्स) बना रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यहां आने वाले, ईसाई धर्म की सर्वोच्च धार्मिक शख्सीयत पोप उन्हें क्षमा करेंगे तथा उनकी रिहाई की राह बनेगी. पोप फ्रांसिस का यहां 22 से 27 जनवरी तक चलने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 10:39 AM

पाकोरा (पनामा) : लातिन अमेरिकी देश पनामा की एक जेल में बंद कैदी स्वीकारोक्ति कटघरा (कन्फेशनल बॉक्स) बना रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यहां आने वाले, ईसाई धर्म की सर्वोच्च धार्मिक शख्सीयत पोप उन्हें क्षमा करेंगे तथा उनकी रिहाई की राह बनेगी.

पोप फ्रांसिस का यहां 22 से 27 जनवरी तक चलने वाले कैथोलिक विश्व युवा दिवस समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है. इस दौरान उनके पनामा शहर के उत्तर-पूर्व में बने लो जोया कारागार का भी दौरा करने की संभावना है.

यहां जेल में 2015 से बंद एक कैदी फेलिक्स सालिंस कहते हैं, ‘मैं चाहता हूं कि वे मुझे एक और मौका दें. हम सब यही चाहते हैं.’

सालिंस दूसरे साथियों के साथ मिलकर कर एक लकड़ी का कटघरा बना रहे हैं. इसमें खड़े होकर कोई फरियादी पोप के सामने अपने गुनाहों को जाहिर करके पश्चाताप कर सकता है.

हालांकि, पोप का कार्यक्रम अभी पूरी तौर पर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह ला जोया में बंद कैदियों से मुलाकात करेंगे.

निरीक्षक की निगरानी में कटघरे बना रहे कैदियों को यह पता है कि इस कार्य का उन्हें पारिश्रमिक नहीं मिलेगा. लेकिन, उन्हें उम्मीद है कि उनके हाथ के इस काम के बारे में पोप को जरूर बताया जायेगा और फिर उन्हें माफी मिल जायेगी. ऐसा न हुआ, तो कम से कम पोप का आशीर्वाद तो जरूर मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version