14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA:अपनी छाप छोडने को बेताब मेस्सी का शाही आगाज

रियो दि जिनेरियो : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में शुमार होने के बावजूद विश्व कप में अभी तक अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी ने कल बोस्निया हर्जेगोविना के खिलाफ 2.1 से मिली जीत में शानदार आगाज किया. मेस्सी ने 65वें मिनट में गोल किया जो विश्व कप कैरियर […]

रियो दि जिनेरियो : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में शुमार होने के बावजूद विश्व कप में अभी तक अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी ने कल बोस्निया हर्जेगोविना के खिलाफ 2.1 से मिली जीत में शानदार आगाज किया.

https://www.youtube.com/watch?v=TE09Fvv5tD4

मेस्सी ने 65वें मिनट में गोल किया जो विश्व कप कैरियर में अब तक उनका दूसरा गोल है. मैच के बाद उन्होंने हालांकि जीत में अपने योगदान को तूल नहीं दिया. उन्होंने मैन आफ द मैच पुरस्कार जीतने के बाद कहा ,‘‘ मेरे लिये दूसरा गोल खास था क्योंकि मौका खास था लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण जीत है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा लेकिन पहले मैच में जीत अच्छी रही.’’

इस महीने 27 बरस के होने जा रहे मेस्सी क्लब स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. बार्सीलोना के लिये उन्होंने रिकार्ड गोल करने के साथ तीन चैम्पियंस लीग खिताब और चार बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का पुरस्कार जीता. सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों की जमात में शामिल होने के लिये हालांकि उन्हें माराडोना की तरह विश्व कप में मोर्चे से अगुवाई करनी होगी. विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों से ही खिलाडियों की महानता का आकलन होता है और मेस्सी इससे बखूबी वाकिफ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें