मेलबर्न : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के दौरे पर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं. राष्ट्रपति कोविंद भारत के पहले राष्ट्र प्रमुख होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गये हैं. दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी सविता के साथ वियतनाम से सिडनी पहुंचे. कोविंद यहां ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ बातचीत करेंगे. इन दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें : एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे राष्ट्रपति, राज्यपाल-मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने किया स्वागत, देखें वीडियो
राष्ट्रपति कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया कि सिडनी पहुंचने पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि कोविंद भारत के पहले राष्ट्रपति होंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया का राजकीय दौरा किया है. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह गुरुवार को सिडनी के परामत्ता उपनगर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मनाने के लिए उनकी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
President Ram Nath Kovind arrives in Sydney, Australia. This is the first visit of an Indian President to Australia. pic.twitter.com/XYjHK0W0En
— ANI (@ANI) November 21, 2018
इसके साथ ही, वह प्रवासी भारतीयों एवं व्यावसायिक समुदायों को भी संबोधित करेंगे. शुक्रवार को मेलबर्न में वह विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा डेसाउ और विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन से भी मुलाकात करेंगे. मीडिया की खबरों के अनुसार, कोविंद खनन शोध समझौते और दो विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग के अलावा ऑस्ट्रेड और इन्वेस्ट इंडिया के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं.
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त अजय गोंडाने ने ऑस्ट्रेलियन फाइनेंसिया रिव्यू समाचारपत्र को बताया कि राष्ट्रपति का दौरा दिखता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते आगे की ओर बढ़ रहे हैं. उनके इस दौरे से दोनों देशों के संबंधों के बीच और अधिक मजबूती आने की संभावना है.