Climate Change पर कार्रवाई में देरी के लिए कोई गुंजाइश नहीं : गुतारेस

माजुरो (मार्शल आईलैंड्स): संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए दुनिया तेजी से काम नहीं कर रही है. इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. दक्षिणी पोलैंड के काटोवाइस शहर में अगले महीने होने वाले सीओपी24 जलवायु सम्मेलन से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 12:13 PM

माजुरो (मार्शल आईलैंड्स): संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए दुनिया तेजी से काम नहीं कर रही है. इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. दक्षिणी पोलैंड के काटोवाइस शहर में अगले महीने होने वाले सीओपी24 जलवायु सम्मेलन से पहले गुतारेस ने 2015 में हुए पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने के लिए सभी से साथ आने का अनुरोध किया.

वर्चुअल क्लाइमेट समिट को संबोधित करते हुए गुतारेस ने दुनिया के नेताओं से अनुरोध किया कि वे वैश्विक ऊष्मण (ग्लोबल वार्मिंग) को औद्योगीकरण से पूर्व के तामपान से 1.5 डिग्री सेल्सियस के करीब रोकने का प्रयास करें. उत्सर्जन को कम करने के लिहाज से मार्शल आईलैंड्स द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए गुतारेस ने इसे जलवायु परिवर्तन से निपटने का नवोन्मेषी सोच बताया.

उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था को बदलने और वैश्विक ऊष्मण को 1.5 डिग्री सेल्सियस के करीब तक सीमित रखने के लिए ऐसे ही और सृजनात्मक तरीके अपनायें. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है और इसमें देरी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. अगले महीने पोलैंड में होने वाला सम्मेलन सफल रहे, इसके लिए दुनिया सभी देशों से आशा लगाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version