तेगुसिगल्पा : होंडुरास के राष्ट्रपति जुआन ओरलैंडो हर्नान्डेज के भाई जुआन एंटोनियो हर्नान्डेज को शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े होने के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. होंडुरास के अधिकारियों ने एक बयान जारी किया कि मियामी में हुई यह गिरफ्तारी पिछले महीने राष्ट्रपति द्वारा की गयी उस घोषणा के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.
इसे भी पढ़ें : मादक पदार्थ तस्करी में दो को 15 साल की सजा, दो लाख अर्थदंड
पहले भी इस तरह की खबरें आयी थीं कि होंडुरास के राष्ट्रपति जुआन ओरलैंडो हर्नान्डेज एंटोनियो हर्नान्डेज का संबंध मादक पदार्थ की तस्करी से है. मादक पदार्थ की तस्करी के लिए कुख्यात लोस काकिरोस के डेविस लियोनल रिवेरा माराडियेगा ने न्यू यॉर्क में 2017 में बयान दिया था कि उसने होंडुरास के राष्ट्रपति के भाई को तस्करों को सहायता पहुंचने के लिए उस समय रिश्वत दी थी, जब वह सांसद थे.