US : शरणार्थियों के मुद्दे पर एक बार फिर ट्रंप और मैक्सिको में तनातनी

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका की दक्षिण सीमा से अंदर आने के इच्छुक शरणार्थियों को प्रक्रिया पूरी होने तक मैक्सिको में ही इंतजार करना पड़ेगा. ट्रंप की इस घोषणा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौते पर ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में प्रकाशित खबर की पुष्टि होती है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 11:13 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका की दक्षिण सीमा से अंदर आने के इच्छुक शरणार्थियों को प्रक्रिया पूरी होने तक मैक्सिको में ही इंतजार करना पड़ेगा. ट्रंप की इस घोषणा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौते पर ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में प्रकाशित खबर की पुष्टि होती है. इस कदम का सीमा पर मौजूद कुछ शरणार्थियों ने स्वागत किया है.

‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने इस खबर में कहा था कि मैक्सिको के नवनिर्वाचित गृह मंत्री ओल्‍गा सांचेज कॉर्डेरो ने समझौते की पुष्टि की है, हालांकि बाद में उन्होंने (कॉर्डेरो) इसे खारिज कर दिया. ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन लोगों को अनुमति देंगे, जो कानूनी रूप से हमारे देश में आते हैं.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘सभी मैक्सिको में रहेंगे’.

ट्रंप के बयान के ठीक उलट मैक्सिको के नवनिर्वाचित गृह मंत्री ओल्‍गा सांचेज कॉर्डेरो ने शनिवार को एक बयान में कहा था, ‘नवनिर्वाचित मैक्सिको सरकार और अमेरिकी सरकार के बीच किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं हुआ है.’

Next Article

Exit mobile version