पाकिस्तान को आतंकवादी ग्रुप्स पर कार्रवाई करने के तरीके समझा रहा अमेरिका

वाशिंगटन : पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करे वाला देश घोषित करने के साथ ही अमेरिका उसे यह समझाने के लिए हरसंभव तरीकों को आजमाने पर विचार कर रहा है कि आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना उसके हित में है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 10:52 AM

वाशिंगटन : पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करे वाला देश घोषित करने के साथ ही अमेरिका उसे यह समझाने के लिए हरसंभव तरीकों को आजमाने पर विचार कर रहा है कि आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना उसके हित में है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि चर्चा का केंद्र पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करना नहीं है, बल्कि उसे यह समझाने के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल कैसे किया जाये कि आतंकवादी समूहों पर कार्रवाई करना उसके हित में है.

इसे भी पढ़ें : आतंकवाद पर पाक को अमेरिका की खरी-खरी, छद्म युद्ध का नहीं कूटनीति का करो इस्‍तेमाल

अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह विकल्प तो पाकिस्तान को चुनना है : आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सहयोग करें और अमेरिका और बाकी दुनिया के साथ घनिष्ठ संबंधों का लाभ उठायें या वह अपना रवैया नहीं बदलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग होने के खतरे का सामना करे. बीते हफ्ते फॉक्स न्यूज को दिये साक्षात्कार में, ट्विटर पर और व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में अमेरिका के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया था और इस बात को दोहराया था कि जब तक पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलता है, तब तक उनका प्रशासन उसे दी जाने वाली सभी सहायता को बंद रखेगा.

Next Article

Exit mobile version