WHATT: ब्रिटिश पौंड पर छपेगी बोस की तस्वीर?

लंदन : भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ब्रिटेन के 50 पौंड के नये नोट पर छप सकते हैं. बैंक ऑफ इंगलैंड द्वारा 2020 से छपने वाले इन नये नोटों पर किसी वैज्ञानिक की तस्वीर लगाने की योजना है. बोस उन सैकड़ों वैज्ञानिकों में से एक हैं जिन्हें इसके लिये नामांकित किया गया है. ब्रिटिश राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 10:49 PM

लंदन : भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ब्रिटेन के 50 पौंड के नये नोट पर छप सकते हैं. बैंक ऑफ इंगलैंड द्वारा 2020 से छपने वाले इन नये नोटों पर किसी वैज्ञानिक की तस्वीर लगाने की योजना है.

बोस उन सैकड़ों वैज्ञानिकों में से एक हैं जिन्हें इसके लिये नामांकित किया गया है. ब्रिटिश राज के दौरान 1858 में भारत में जन्मे बोस को पौधों में जीवन साबित करने का श्रेय हासिल है.

बोस संभावित वैज्ञानिकों की सूची में हाल ही में दिवंगत हुए महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग्स के साथ नामित हुए हैं. इस सूची में ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर भी शामिल हैं.

थैचर प्रधानमंत्री बनने से पहले एक रसायनशास्त्री रह चुकी हैं. बैंक की संभावित सूची में कंप्यूटर वैज्ञानिक एलन ट्यूरिंग, एडा लवलेस, टेलीफोन के अविष्कारक ग्राहम बेल, खगोलशास्त्री पैट्रिक मूर, पेनिसिलिन के अविष्कारक अलेक्जैंडर फ्लेमिंग आदि भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version