राजस्थान: भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों की आय दोगुना करने का वादा

जयपुर : विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने राजस्थान में मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भाजपा ने अपने 2013 के घोषणापत्र के 81 प्रतिशत वादों को पूरा किया. 665 बिंदुओं में से 630 पर काम पूरा हुआ या कार्रवाई चल रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 12:17 PM

जयपुर : विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने राजस्थान में मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भाजपा ने अपने 2013 के घोषणापत्र के 81 प्रतिशत वादों को पूरा किया. 665 बिंदुओं में से 630 पर काम पूरा हुआ या कार्रवाई चल रही है. हमने रोजगार का वादा पूरा किया, 2.25 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी.

भाजपा के घोषणा पत्र में किसान की आय दोगुना करने का वादा किया गया है. हर जिले में योग भवन बनाने और बेरोजगारों को 5 हजार रुपये भत्ता देने का वादा भी भाजपा ने किया है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे.

भाजपा ने अगले पांच साल में रोजगार के 50 लाख अवसर पैदा करने का भरोसा जनता को दिया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए जेटली ने कहा कि भाजपा का गौरव संकल्प पत्र राजस्थान के भविष्य का रोडमैप बताता है.देश में जो आर्थिक प्रगति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो स्वाभाविक है वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, वो हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में उसके चिह्न दिखायी देते हैं, और उससे विकास जब बढ़ता है तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है.


यहां देखें घोषणा पत्र जारी करने का पूरा वीडियो

Next Article

Exit mobile version