इमरान खान आज करतारपुर कॉरिडोर की रखेंगे आधारशिला,लाहौर पहुंच सिद्धू बोले- बाजवा से झप्पी राफेल डील नहीं थी
लाहौर : कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को लाहौर पहुंचे. वाघा सीमा पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. चार किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर भारत के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान […]
लाहौर : कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को लाहौर पहुंचे. वाघा सीमा पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. चार किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर भारत के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान में नारोवाल में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब से जोड़ेगा. यह गलियारा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारे तक वीजा मुक्त पहुंच मुहैया करायेगा.
प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को गलियारे की आधारशिला रखेंगे. सिद्धू ने इस कॉरिडोर को संभव बनाने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
सिद्धू ने कहा कि वह बाबा नानकजी का संदेशवाहक बनकर आये हैं और शांति का संदेश देंगे. पाकिस्तान में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू ने बेहद दबे शब्दों में ‘राफेल’ का जिक्र कर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि मेरी झप्पी (पाक आर्मी चीफ के साथ) मुश्किल से एक सेकेंड की थी, यह कोई राफेल डील नहीं थी.
जब दो पंजाबी मिलते हैं, तो वे एक-दूसरे को गले मिलते हैं, यह पंजाब में काफी सामान्य है. यह कदम अगले साल गुरु नानक जी की 550वीं जयंती से पहले उठाया गया है. भारत भी गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक एक कॉरिडोर विकसित करेगा.