15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 नवंबर का इतिहास : ब्रिटेन की ‘आयरन लेडी’ मार्गरेट थैचर ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : इतिहास में आज की तारीख दो बड़ी घटनाओं की साक्षी है. 28 नवंबर, 1990 को ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने सत्ता छोड़ दी थी और वह भी 28 नवंबर का ही दिन था, जब नार्वे ने दूसरी बार यूरोपीय संघ की सदस्यता ठुकराने का फैसला किया था. इससे पहले […]

नयी दिल्ली : इतिहास में आज की तारीख दो बड़ी घटनाओं की साक्षी है. 28 नवंबर, 1990 को ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने सत्ता छोड़ दी थी और वह भी 28 नवंबर का ही दिन था, जब नार्वे ने दूसरी बार यूरोपीय संघ की सदस्यता ठुकराने का फैसला किया था. इससे पहले 1972 में भी नार्वे ने यूरोपीय संघ की सदस्यता के खिलाफ मत दिया था.

ब्रिटेन में लौह महिला (आयरन लेडी) के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट का अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था. उन्होंने 11 वर्ष तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का पद संभाला और 1827 के बाद वह देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली प्रधानमंत्री रहीं.

देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1872 : विलहेल्म रीस विश्व के सबसे ऊंचे सक्रिय ज्वालामुखी कोटोपाक्सी के शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले पर्वतारोही बने.

1893 : न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया.

1912 : इस्माइल कादरी के नेतृत्व में तुर्की से अल्बानिया की आजादी का एलान किया गया.

1919 : लेडी एस्टर ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस के लिए चुनी गयीं. वह इस सदन में पहुंचने वाली पहली महिला बनीं.

1967: ब्रिटेन में फुट एंड माउथ बीमारी को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह की घुड़दौड़ पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गयी.

1960 : मॉरितानिया ने आजादी की घोषणा की और फ्रांसिसी समुदाय को छोड़ दिया.

1990 : ब्रिटेन की लौह महिला मार्गरेट थैचर ने औपचारिक रूप से महारानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया और डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ा.

1994 : नार्वे ने यूरोपीय संघ की सदस्यता दूसरी बार ठुकरायी.

1996 : कैप्टन इंद्राणी सिंह एयरबस ए-300 विमान को कमांड करने वाली पहली महिला बनीं.

1997 : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

2000 : नीदरलैंड की संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर विशेष परिस्थितियों में इच्छा मृत्यु की इजाजत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें