ऑस्ट्रेलिया : सिडनी में भारी बारिश के बाद बाढ़, जन-जीवन प्रभावित

सिडनी : सिडनी में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से विमान और रेल सेवाएं बाधित हुईं और कई वाहन सड़कों पर ही फंस गये. आपात सेवाएं भी स्थिति से निबटने में जुटी हैं. भयंकर तूफान और भीषण बारिश ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर को धराशायी कर दिया. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 11:30 AM

सिडनी : सिडनी में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से विमान और रेल सेवाएं बाधित हुईं और कई वाहन सड़कों पर ही फंस गये. आपात सेवाएं भी स्थिति से निबटने में जुटी हैं. भयंकर तूफान और भीषण बारिश ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर को धराशायी कर दिया.

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, कई स्थानों पर कुछ घंटों के भीतर ही 106 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गयी. शहर में पूरे नवंबर महीने में औसतन 84 मिमी बारिश होती है.

तूफान के कारण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है और बचाव कार्य के दौरान पेड़ गिरने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. इनमें एक महिला कांस्टेबल है, जिसका पैर टूट गया है.

आपात सेवाओं ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह करीब 12 बाढ़ बचाव अभियान चलाये. सहायक पुलिस आयुक्त माइकल कॉर्बी ने बताया कि आज हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, वह बेहद खराब है. मैं वाहन पर जाने वाले और पैदल चलने वाले सभी लोगों से अपना ध्यान रखने की अपील करता हूं.

Next Article

Exit mobile version