करतारपुर गलियारा समारोह में खालिस्तान समर्थक भी माैजूद, पाक सेना प्रमुख से मिलाया हाथ

करतारपुर : करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में एक खालिस्तान अलगाववादी नेता की मौजूदगी और उसके पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ हाथ मिलाते हुए देखा जाना भी सुर्खियों में आ गया है. एक पाकिस्तानी अधिकारी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि गोपाल सिंह पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 10:06 PM

करतारपुर : करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में एक खालिस्तान अलगाववादी नेता की मौजूदगी और उसके पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ हाथ मिलाते हुए देखा जाना भी सुर्खियों में आ गया है.

एक पाकिस्तानी अधिकारी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि गोपाल सिंह पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) के एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें सिख समुदाय से संबंधित सभी कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया जाता है. सिंह पीएसजीपीसी के महासचिव है और उसे खालिस्तान समर्थक आवाज माना जाता है. उसे पाकिस्तान सेना के प्रमुख के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया. कई अन्य खालिस्तान समर्थक नेता भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, सीओएएस के साथ गोपाल सिंह की बैठक को दिखाकर भारतीय मीडिया संकुचित दृष्टिकोण अपना रहा है. सेना प्रमुख ने समारोह स्थल पर पहचान की परवाह किये बगैर सभी अतिथियों से मुलाकात की थी.

Next Article

Exit mobile version