आज मैं ऊपर, आसमां नीचे… चीन के हेबेइ प्रांत में इन दिनों एक गाने की यह लाइन पूरी तरह से फिट बैठ रही है. चीन की राजधानी बीजिंग से 160 किमी दूर हेबेइ प्रांत में जबर्दस्त धुंध छाया है. हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 494 तो पीएम 10 की मात्रा 705 पर पहुंच गयी. हवा में आर्द्रता का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. शहर और आस-पास के इलाके में शनिवार दोपहर तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया गया है.
पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार बीजिंग-तियानजिन-हेबेई क्षेत्र के साथ-साथ शांक्सी, शानदोंग और हेनान के पड़ोसी प्रांत इससे प्रभावित होंगे. हैरत की बात तो यह है कि करोड़ों डॉलर खर्च करने के बाद भी चीन को प्रदूषण की विकराल समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. बीजिंग को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इस वक्त 1.3 अरब की तकरीबन 338 परियोजनाएं चलायी जा रही हैं.