यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नाटो देशों से अजोव सागर में जहाज भेजने की अपील की
बर्लिन : यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने जर्मनी समेत नाटो के सदस्य देशों से रूस के साथ गतिरोध में उनके देश का समर्थन करने के लिए अजोव सागर में नौसैनिक जहाज भेजने का गुरुवार को आग्रह किया. उन्होंने जर्मनी के ‘बिल्ड’ दैनिक से कहा, ‘जर्मनी हमारे करीबी सहयोगियों में से एक है और हमें […]
बर्लिन : यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने जर्मनी समेत नाटो के सदस्य देशों से रूस के साथ गतिरोध में उनके देश का समर्थन करने के लिए अजोव सागर में नौसैनिक जहाज भेजने का गुरुवार को आग्रह किया.
उन्होंने जर्मनी के ‘बिल्ड’ दैनिक से कहा, ‘जर्मनी हमारे करीबी सहयोगियों में से एक है और हमें उम्मीद है कि नाटो में शामिल देश अजोव सागर में अपने नौसैनिक जहाजों को तैनात करने के लिए अब तैयार हैं, ताकि यूक्रेन की सहायता कर सकें. उसे सुरक्षा प्रदान कर सकें.’
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि रूसी बलों को पिछले सप्ताहांत तीन यूक्रेनी जहाजों को जब्त करने का अधिकार था.
हालांकि, पोरोशेंको ने आरोप लगाया कि पुतिन ‘सागर पर कब्जा’ करने से कम कुछ भी नहीं चाहते हैं. वह सिर्फ पाश्चात्य जगत की एकता की भाषा समझते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम रूस की इस आक्रामक नीति को स्वीकार नहीं कर सकते. पहले क्रीमिया था, फिर पूर्वी यूक्रेन और अब वह अजोव सागर चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘जर्मनी को भी खुद से पूछना है : अगर हमने उन्हें नहीं रोका, तो पुतिन आगे क्या करेंगे.’
पोरोशेंको का बयान ऐसे दिन आया है, जब यूक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोदिमीर ग्रोसमैन बर्लिन की यात्रा करने वाले हैं.