केचप नहीं मिलने पर महिला ने मैकडॉनल्ड के प्रबंधक पर किया हमला
लॉस एंजिलिस : कैलिफोर्निया की एक महिला को मैकडॉनल्ड के एक प्रबंधक को पीटने और उसका गला दबाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. दरअसल, महिला ने मैकडॉनल्ड से खाने के किसी सामान का ऑर्डर किया था. उसमें पर्याप्त मात्रा में केचप नहीं मिलने पर उसने गुस्से में प्रबंधक पर हमला कर दिया. […]
लॉस एंजिलिस : कैलिफोर्निया की एक महिला को मैकडॉनल्ड के एक प्रबंधक को पीटने और उसका गला दबाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
दरअसल, महिला ने मैकडॉनल्ड से खाने के किसी सामान का ऑर्डर किया था. उसमें पर्याप्त मात्रा में केचप नहीं मिलने पर उसने गुस्से में प्रबंधक पर हमला कर दिया.
मायरा बेरेनिस गालो नाम की 24 वर्षीय महिला ने अक्तूबर को मैकडॉनल्ड से ड्राइव थ्रू के जरिये सांता एना शहर में खाने के सामान का ऑर्डर किया था.
पुलिस के एक प्रवक्ता एंथनी बर्टागना ने बताया कि गुस्सायी गालो ने रेस्त्रां में घुसकर मैनेजर को पीटना और उसका गला दबाना शुरू कर दिया.
बर्टागना ने बताया, ‘वह गुस्से में थी, क्योंकि उसे केचप नहीं मिला था.’
उन्होंने बताया कि महिला के साथ ही आये एक पुरुष ने बीच-बचाव करके उसे वहां से हटाया.
यह घटना कैमरे में भी कैद हुई है.