G-20 देशों के नेताओं को साहसिक कदम उठाने की जरूरत : संरा प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस हफ्ते होने वाले जी-20 समूह के सम्मेलन से पहले इसके सदस्य देशों को जलवायु परिवर्तन और असमानता से होने वाली समस्याओं से निबटने के लिए साहसिक कदम उठाने का संदेश दिया है. अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 समूह की बैठक में हिस्सा लेने जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:50 AM

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस हफ्ते होने वाले जी-20 समूह के सम्मेलन से पहले इसके सदस्य देशों को जलवायु परिवर्तन और असमानता से होने वाली समस्याओं से निबटने के लिए साहसिक कदम उठाने का संदेश दिया है.

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 समूह की बैठक में हिस्सा लेने जाने से पहले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए सभी देशों का मिलकर काम करना अनिवार्य है.

गुतारेस ने चेताया कि जलवायु में विघ्न के चलते हम उथल-पुथल वाली और अस्थिर दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगाह किया कि जो वैश्वीकरण में पीछे छूट गये हैं, वो सरकारों और संस्थाओं में भरोसा खो रहे हैं. असमानता और व्यापक होकर बढ़ रही है, व्यापार विवाद बढ़ रहे हैं और भूराजनैतिक तनाव वैश्विक अर्थव्यवस्था पर और दबाव डाल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version