जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना हुए ट्रंप

ब्यूनस आयर्स : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए गुरूवार को अर्जेन्टीना के लिए रवाना हो गए. व्यापार को लेकर चीन से तनातनी और यूक्रेन को लेकर रूस की आलोचना के बीच उसके नेता व्लादिमीर पुतिन से उनकी मुलाकात होगी. ट्रंप के ट्रेड वार के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था को नुकसान होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 7:41 PM

ब्यूनस आयर्स : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए गुरूवार को अर्जेन्टीना के लिए रवाना हो गए. व्यापार को लेकर चीन से तनातनी और यूक्रेन को लेकर रूस की आलोचना के बीच उसके नेता व्लादिमीर पुतिन से उनकी मुलाकात होगी. ट्रंप के ट्रेड वार के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था को नुकसान होने की आशंका और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष समेत अन्य संस्थाओं द्वारा गंभीर नतीजे को लेकर चेतावनी के बीच सप्ताहांत में शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है.

वैश्विक वित्तीय संकट के खिलाफ एकजुटता से मुकाबले के लिए जी-20 के नेताओं ने पहली बार नवंबर 2008 में एक साथ बैठक की थी. ‘अमेरिका फर्स्ट’ यानि अमेरिका के हितों को सबसे पहले तवज्जो देने वाली नीति और ब्राजील, इटली और मैक्सिको में नेतृत्व परिवर्तन से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में दशक बीतते-बीतते यह एकजुटता तार-तार होने को है.
ट्रंप ने चीन से होने वाले आयात पर भारी मात्रा में शुल्क बढ़ाकर वैश्विक बाजार को हिला दिया है और जनवरी में शुल्क और बढ़ाने की चेतावनी दी है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात में वह चीन के बाजार को खोलने के लिए दर में बढोतरी को टालने और विदेशी कंपनियों की बौद्धिक संपदा की रक्षा पर जोर दे सकते हैं. ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलग से बैठक हो सकती है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने बृहस्पतिवार को बताया कि वाशिंगटन ने बैठक को लेकर पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version