जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने अर्जेंटीना पहुंचे मोदी, होटल में भारतीयों से की मुलाकात

ब्यूनस आयर्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गये. इस शिखर सम्मेलन में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप समेत विश्व के दूसरे नेताओं के साथ आगामी दशक की चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. भारत प्रशांत क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:44 PM

ब्यूनस आयर्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गये. इस शिखर सम्मेलन में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप समेत विश्व के दूसरे नेताओं के साथ आगामी दशक की चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.

भारत प्रशांत क्षेत्र में चीन का दबदबा बढ़ने के बीच मोदी, ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे त्रिपक्षीय बैठक करेंगे. यह बैठक दो दिवसीय शिखर बैठक से इतर होगी. विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवाना होने से पहले कहा था कि मोदी शिखर बैठक से अलग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से भी मुलाकात करेंगे. वह 29 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक ब्यूनस आयर्स में रहेंगे. इस दौरान मोदी संयुक्त राष्ट्र के सचिव एंटोनियो गुतारेस, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरीसिओ मैक्रिया, चिली राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनरा समेत अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे.

मोदी ने प्रस्थान करने के समय अपने बयान में कहा, मैं पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए शिखर सम्मेलन से इतर नेताओं से मिलने के अवसर के लिए तत्पर हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में जन-धन योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर भी बोलेंगे. प्रधानमंत्री को ब्यूनस आयर्सके एकहोटलमेंठहराया गया है. प्रधानमंत्री ने होटल में अर्जेंटीना में रह रहे भारतीयों से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version