उत्तर कोरिया के लिए जासूसी कर रहा था फ्रांस का अधिकारी, पकड़ा गया

पेरिस : फ्रांस के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बेनॉ क्वेनेडी को उत्तर कोरिया के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. न्यायिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फ्रांस की संसद के ऊपरी सदन सीनेट के वरिष्ठ अधिकारी क्वेनेडी को रविवार को हिरासत में लिया गया. वह फ्रैंको-कोरियन फ्रेंडशिप एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 10:22 AM

पेरिस : फ्रांस के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बेनॉ क्वेनेडी को उत्तर कोरिया के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

न्यायिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

फ्रांस की संसद के ऊपरी सदन सीनेट के वरिष्ठ अधिकारी क्वेनेडी को रविवार को हिरासत में लिया गया.

वह फ्रैंको-कोरियन फ्रेंडशिप एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं.

न्यायिक सूत्रों का कहना है कि उनके देश से बाहर जाने या सीनेट में काम करने पर रोक लगा दी गयी है.

क्वेनेडी को फिलहाल फ्रांस की घरेलू खुफिया एजेंसी डीजीएसआई के मुख्यालय में रखा गया है.

क्वेनेडी के प्रकाशक की वेबसाइट डेल्गा के अनुसार, उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप की काफी यात्रा की है.

यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो में वह कोरिया को ‘विकास का मॉडल’ भी बताते हैं.

वह 2007 से फ्रैंको-कोरियन फ्रेंडशिप एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.

इसका गठन 1960 में उन पत्रकारों ने किया था, जो सामाजिक और वामपंथी ध्येय के प्रति सहानुभूति रखते थे.

यह संगठन प्योंग्यांग के साथ करीबी संबंध और विभाजित कोरिया के एकीकरण की बात करता है.

Next Article

Exit mobile version