20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

USA : अलास्का में शक्तिशाली भूकंप के बाद आपातकाल की घोषणा

लॉस एंजिलिस/वाशिंगटन : अलास्का के दक्षिणी केनाई प्रायद्वीप में 7.0 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रांत में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को आपातकाल की घोषणा की. शक्तिशाली भूकंप के बाद क्षेत्र में 40 बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. अलास्का के एंकरेज और […]

लॉस एंजिलिस/वाशिंगटन : अलास्का के दक्षिणी केनाई प्रायद्वीप में 7.0 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रांत में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को आपातकाल की घोषणा की. शक्तिशाली भूकंप के बाद क्षेत्र में 40 बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. अलास्का के एंकरेज और आसपास के क्षेत्रों में आये भूकंप से सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अलास्का प्रांत में आपातकाल लागू हो गया है. संघीय एजेंसियां राज्य में मदद पहुंचा सकती हैं. अभी तक भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, आधारभूत संरचनाओं को भारी नुकसान हुआ है.

शक्तिशाली भूकंप के बाद क्षेत्र में 40 बार 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गयी. वे अपने घरों से निकल कर भागने लगे.

अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूंकप का पहला तगड़ा झटका एंकरेज से 12 किलोमीटर उत्तर में महसूस किया गया. एंकरेज अलास्का का सबसे बड़ा शहर है और यहां की कुल आबादी तीन लाख है. वहीं, भूकंप के पहले झटके के कुछ मिनट बाद ही 5.7 तीव्रता के अन्य तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप के बाद कई घंटों के लिए उड़ान सेवा रद्द कर दी गयीं.

उल्लेखनीय है कि अलास्का में तीव्र भूकंप के बाद शुक्रवार को ‘नेशनल ओशियनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ ने सुनामी का अलर्ट जारी किया था. एजेंसी के यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम की बुलेटिन में कहा गया, ‘उत्तरी अमेरिका में अन्य अमेरिकी और कनाडाई प्रशांत तटीय क्षेत्रों के लिए, सुनामी के खतरे का स्तर का मूल्यांकन किया जा रहा है.’ प्रशांत महासागर सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि हवाई द्वीप को कोई खतरा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें