संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका ने फिलीस्तीनी विद्रोही संगठन हमास की गतिविधियों की आलोचना वाला एक मसौदा प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुरुवार (6 दिसंबर) को मतदान होना है. अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने यह पहल की है.
अमेरिका को इस मसौदा प्रस्ताव पर यूरोपीय संघ का समर्थन हासिल है, जिसमें हमास की ओर से इस्राइल पर रॉकेट दागने की आलोचना करने के साथ ही हिंसा को खत्म करने की मांग की गयी है.
अगर इस मसौदा प्रस्ताव को अंगीकार कर लिया जाता है, तो महासभा में ऐसा पहली बार होगा, जब हमास को लक्षित करके कोई कदम उठाया गया हो. हमास का 2007 से गाजा पट्टी पर शासन है.
अमेरिका के इस मसौदा प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रस्तावों को शामिल किये जाने के बाद यूरोपीय संघ के सभी 28 सदस्य देश इसे समर्थन देने के लिए तैयार हो गये हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका की तरह ही यूरोपीय संघ के देश हमास को आतंकवादी संगठन मानते हैं, लेकिन 28 देशों वाला यह समूह इस बात पर बंटा हुआ है कि यहां शांति प्रयासों का समर्थन किस तरह किया जाये.