20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UN महासचिव ने अर्जेंटीना में मोदी से Climate Change पर की चर्चा

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) : लातिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जलवायु परिवर्तन और पेरिस जलवायु समझौते को भारत के समर्थन के मुद्दे पर आपस में चर्चा की. मोदी और गुतारेस ने आगामी यूएन कोप24 सम्मेलन (जलवायु […]

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) : लातिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जलवायु परिवर्तन और पेरिस जलवायु समझौते को भारत के समर्थन के मुद्दे पर आपस में चर्चा की.

मोदी और गुतारेस ने आगामी यूएन कोप24 सम्मेलन (जलवायु परिवर्तन सम्मेलन) और पेरिस समझौता फ्रेमवर्क प्रोग्राम, इसके पारदर्शिता ढांचे और इसके लिए वित्त की व्यवस्था से जुड़े मसलों को पूरा करने संबंधी विचारों का भी आदान-प्रदान किया. भारत के पेरिस समझौते में योगदान पर गुतारेस ने मोदी को धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि पेरिस जलवायु समझौते के तहत भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 35 फीसदी तक की कमी करना है. मोदी ने एक ट्वीट करके गुतारेस के साथ हुई बैठक को ‘बहुत अच्छी मुलाकात’ बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से विभिन्न वैश्विक मामलों पर गहन चर्चा हुई.

मोदी ने भारत और फ्रांस के संयुक्त रूप से शुरू किये गये वैश्विक गठबंधन की ओर इशारा करते हुए कहा कि गुतारेस के साथ जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से निबटने और अंतरराष्ट्रीय सौर सहयोग (आईएसए) जैसी पहल के माध्यम से भारतीय प्रयासों पर भी बात हुई.

आईएसए ऐसे 121 देशों का अंतर सरकारी गठबंधन है, जहां पर्याप्त मात्रा में सूरज की रोशनी आती है और जो कर्क एवं मकर रेखा के मध्य पूर्ण या आंशिक रूप से स्थित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें