Mexico के राष्ट्रपति का विमान होगा नीलाम

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के विमान की नीलामी की जायेगी. यह जानकारी उनकी टीम ने दी. विमान ‘बोइंग787-8’ का आखिरी बार इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो को इस सप्ताह ब्यूनस आयर्स ले जाने के लिए किया गया, जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने गये थे. ओब्राडोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 9:27 AM

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के विमान की नीलामी की जायेगी. यह जानकारी उनकी टीम ने दी.

विमान ‘बोइंग787-8’ का आखिरी बार इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो को इस सप्ताह ब्यूनस आयर्स ले जाने के लिए किया गया, जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने गये थे.

ओब्राडोर ने शनिवार को राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद मैक्सिको में व्यापक बदलाव लाने का संकल्प जताया था. करीब पांच महीने पहले उन्होंने चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी.

‘बनोब्रास’ के प्रवक्ता जॉर्ज मेंडोजा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि विमान की सर्विसिंग कराने के बाद उसे कैलिफोर्निया में सैन बर्नार्डिनो के हवाई क्षेत्र में नीलामी के लिए रखा जायेगा. बनोब्रास एक सरकारी विकास बैंक है, जिसके जरिये विमान को खरीदा गया था.

कुछ वर्ष पहले जब इसे खरीदा गया था, तब इसकी कीमत 21.8 करोड़ डॉलर थी. वित्त मंत्री कार्लोस उर्जुआ ने बताया कि जल्द ही 60 सरकारी स्वामित्व वाले विमानों और 70 हेलीकॉप्टरों की भी नीलामी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version