अमेरिकी कार्यकर्ता की हत्या करने वाले ISIS नेता को सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन ने मार गिराया

बेरुत : अमेरिकी कार्यकर्ता की हत्या करने वाले आईएसआईएस नेता को सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन सेना ने मार गिराया. सीरिया में जिहादी विरोधी अंतरराष्ट्रीय गठबंठन ने रविवार को कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट के उस नेता को निशाना बनाकर हमला किया है, जो अमेरिकी सामाजिक कार्यकर्ता पीटर कासिग और अन्य पश्चिमी कैदियों की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 9:49 AM

बेरुत : अमेरिकी कार्यकर्ता की हत्या करने वाले आईएसआईएस नेता को सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन सेना ने मार गिराया. सीरिया में जिहादी विरोधी अंतरराष्ट्रीय गठबंठन ने रविवार को कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट के उस नेता को निशाना बनाकर हमला किया है, जो अमेरिकी सामाजिक कार्यकर्ता पीटर कासिग और अन्य पश्चिमी कैदियों की हत्या में शामिल था.

सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता सीन रयान ने कहा, ‘गठबंधन बलों ने सीरिया के रेगिस्तान में आईएस के उच्च रैंक वाले नेता अबु अल उमरयान को विशेष तौर पर निशाना बनाकर हमला किया.’

उन्होंने कहा, ‘यह अमेरिकी नागरिक पीटर कासिग की हत्या में शामिल था, जिनका 2013 में सीरिया में अपहरण करने के बाद नवंबर, 2014 में सिर कलम कर दिया गया था.’

रयान ने कहा, ‘वह कई अन्य कैदियों की हत्या के मामले में भी शामिल था.’ साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन के हवाई हमले युद्ध के मैदान में आईएस के नियंत्रण को चुनौती देना जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version