BREXIT के फायरब्रांड नेता निगेल फाराग ने छोड़ी पार्टी
लंदन : ब्रिटेन के फायरब्रांड नेता निगेल फाराग ने अपनी यूके इंडिपेंडेंस पार्टी (यूकेआईपी) छोड़ दी है. ब्रिटेन की राजनीति में खास स्थान रखने वाली इस पार्टी के फाराग सह संस्थापक भी हैं. फाराग ने मंगलवार को डेली टेलीग्राफ में एक लेख में लिखा, ‘भारी मन से मैं यूकेआईपी छोड़ रहा हूं. यह वह ब्रेक्जिट […]
लंदन : ब्रिटेन के फायरब्रांड नेता निगेल फाराग ने अपनी यूके इंडिपेंडेंस पार्टी (यूकेआईपी) छोड़ दी है. ब्रिटेन की राजनीति में खास स्थान रखने वाली इस पार्टी के फाराग सह संस्थापक भी हैं. फाराग ने मंगलवार को डेली टेलीग्राफ में एक लेख में लिखा, ‘भारी मन से मैं यूकेआईपी छोड़ रहा हूं. यह वह ब्रेक्जिट पार्टी नहीं है, जिसकी जरूरत देश को है.’
फाराग ने हालांकि 2016 में पार्टी प्रमुख का पद छोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद भी पार्टी में उनका स्थान काफी अहम था. पिछले माह उन्होंने धुर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिंसन को नियुक्त किया और अंतत: पार्टी का वर्तमान नेतृत्व भी छोड़ दिया. टॉमी एक सजायाफ्ता अपराधी भी है. फाराग पर भी धुर दक्षिणपंथी विचारधारा के होने के आरोप हैं.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष यूकेआईपी के एक सम्मेलन में उन्हें अनेक आक्रोशित युवाओं का सामना करना पड़ा. इनमें इस्लाम और टॉमी रॉबिंसन को लेकर जुनून दिखाई दिया.
उन्होंने कहा, ‘चुनाव की पार्टी सड़क की गतिविधियों की पार्टी बनती जा रही है, जहां हमारे सदस्यों को यह लड़ाई मतपेटी तक ले जाने की बजाय रैलियों में शामिल होने की अपील की जा रही है.’ गौरतलब है कि फाराग पार्टी के सह संस्थापक हैं और यूरोपीय संसद में वह यूकेआईपी का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.